हिंदुस्तान का मुस्लमान
- में हूं हिंदुस्तनी मुसलमान
- में जो हूं बस हूं यू तो ना इंसान हूं ना हैवान हूं में एक सच्चा मुसलमान हूं
रहता हूं भारत में खाता हूं यह का गून भी गता हूं यह का
- पर चंद लोग कहते है की में पाकिस्तान हूं
- क्या गलती हैं मेरी जो मुझको मारा जाता है भारी महफ़िल में
कुछ लोगों ने मुझ पर रोटी सेकी इसलिए कि की में एक मुसलमान हूं
- ईद में मुस्लिम दीवाली में हिन्दू 26 जनवरी को में देश भगत बन जाता हूं
- ना जाने फिर भी क्यू में अतांको कहलाता है
पर फिर भी में बे ज़ुबान हूं
- मुझसे जड़ा तवाजो को यह एक जानवर को दी जाती
- मुझको हर बार एक नए तरीके से सताया जाता है

जग चुका है हर हिंदुस्तानी
सुलाओगे केसे
हम आ चुके एक साथ
नफरत की आग हमरे
बीच लागाओगे केसे
हम समझ चुके है तुम्हारी हर चाल
गुमराह बनाओगे केसे
यह हिन्दुस्तान है मेरे पूर्वज का हैं
हमको यह से भगाओगे कैसे
अगर यही चलता रहा इस सर जमी पर
तो वह पहले वाला भाई चरा निभाओगे केसे
आज तो तुम लोग एक दूसरे को काट
खाने को दौड़ते हो
फिर दीवाली और ईद पर
एक दूसरे को बुलाओगे केसे
0 Comments
Plz do not comment to spem msg in box.